6 महान योध्दा जिन्होंने रावण को हराया था । 6 Powerful Warriors who Defeated Ravana

6 Powerful Warriors who Defeated Ravana

6 Powerful Warriors who Defeated Ravana

मित्रों त्रेतायुग में लंकापति रावण एक ऐसा नाम था , जिसे सुन सभी देवता और प्राणी कैंप उठाते थे । रावण एक ब्राह्मण क्षत्रिय था , जो शिव जी के परम भक्त माने जाते थे और वो परम ज्ञानी भी थे ।

अधिकतर लोग यह जानते हैं की रावण सिर्फ प्रभु श्री राम से हरे थे , परंतु यह सच नहीं है क्योंकि श्री राम को मिलकर छह से महान युद्ध है जिन्होंने रावण को हराया था ।

तो नमस्कार मित्रों आप सभी को हमारी वेबसाइट प्राचीन सनातन युग पर स्वागत है,

तो चलिए जानते हैं वो छह महान योद्धा के बारे में जिन्होंने महाबली रक्षा रावण को हराये थे ।

तो पहले (1) योध्दा थे वानर राज बाली,

एक बार रावण बाली से युद्ध करने के लिए पहुंच गया था , बाली वह उस समय पूजा कर रहा था । रावण बार-बार बाली को ललकार रहा था , जिससे बाली की पूजा में विघ्न उत्पन्न हो रही थी ।

जब रावण नहीं माना तो बाली अपने बाजू में दबाकर कर समुद्री की परिक्रमा की थी । बाली बहुत शक्तिशाली था और इतनी तेज गति से चला था की , सुबह सुबह ही वह चारों समुद्री का परिक्रमा कर लेट था । इस प्रकार परिक्रमा करने के बाद।सूर्य को अर्घ्य अर्पित करता था ।

जब तक बाली ने परिक्रमा की और सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया , तब तक रावण को आपने बाजू में दबाकर ही रखा था । रावण ने बहुत प्रयास किया परंतु वह बाली की पकड़ से निकल नहीं पाया , पूजा के बाद बाली ने रावण को छोड़ दिया था ।

इसके बाद रावण ने बाली से मित्रता कर ली थी । बाली ने तपस्या करके ब्रह्मदेव से वरदान प्राप्त किया था , जिसे वो अपने शत्रु की अर्धशक्ति को अपने शरीर में समा लेता था ।

बाली के बाद दूसरे (2) व्यक्ति थे सहस्त्रबाहु अर्जुन

सहस्त्रबाहु अर्जुन एक क्षेत्रीय राजा था , जिसके 1000 हाथ थे और इसी वजह से उसे सहस्त्रबाहु अर्जुन भी कहते थे । एक बार जब रावण अपनी सेना लेकर सहस्त्रबाहु से युद्ध करने पहुंचा , तो शास्त्र बहू ने अपने हजारों हाथों से नर्मदा नदी के स्रोत को रॉक दिया था ।

सहस्त्रबाहु ने नर्मदा के पानी के स्रोत को अपने हाथों से रॉक दिया और थोड़ी देर बाद पानी को छोड़ दिया जिसे रावण पुरी सेना के साथ ही नर्मदा में बह गया ।

उसके के बाद एक बार फिर रावण सहस्त्रबाहु से युद्ध करने
पहुंच गया था , तब सहस्त्रबाहु ने उसे बंदी बनाकर कारागार में दाल दिया था । जब यह बात रावण के दादा महर्षि पुलस्त्य को पता चला , तो उन्होंने सहस्त्रबाहु अर्जुन से कहकर रावण को मुक्त कराया । उसके बाद स्वयं भगवान परशुराम सहस्त्रबाहु का वध किया था ।

सहस्त्रबाहु के बाद तीसरे (3) योध्दा थे दैत्य राज बलि

दैत्य राज बलि पाताल लोक से नीचे सुतल लोक के राजा थे । एक बार रावण राजा बलि से युद्ध करने के लिए सुतल लोक में उनके महल तक पहुंच गए थे । वहां पहुंचकर रावण ने बलि को युद्ध के लिए ललकारा,

उसी समय बाली के महल में खेल रहे बच्चों ने ही रावण को पड़कर घोड़े के साथ अस्तबल में बंदी बना लिए थे । इस प्रकार राजा बलि के महल में रावण की हार हुई , इसके बाद बड़े ही कष्ट से रावण वहां से भागने में सफल हुआ था ।

असुर राज बलि के बाद 4 में आते हैं पवनपुत्र हनुमान जी

हनुमान जी और रावण में भी एक भयंकर युद्ध हुआ था , जब हनुमान जी लंका गए थे । तब रावण ने उनको मुक्केबाजी के लिए ललकार रहा था । रावण ने अपना सारा बल लगाकर
हनुमान जी के छाती पर मुष्टि प्रहार किया , जिसके बाद भी हनुमान जी पत्थर की तरह खड़े रहे ।

रावण इसे देख आश्चर्य हो गया । उसके बाद हनुमान जी मुष्टि प्रहार करने ही बाले थे , तभी ब्रह्मदेव आकर उन्हें रोकते हैं और कहते की अपना सारा शक्ति प्रयोग मत कीजिए , वरना रावण की मृत्य यही पर हो जाएगा । तभी ब्रह्मदेव के बात मानकर हनुमान जी ने धीरे से एक मुका मारे रावण के छाती पर , जिसे खाकर रावण मुर्चित हो गया था । वहां सभी उपस्थित राक्षस इसे देखकर भयभीत हो गए थे ।

उसके बाद (5) देवों के देव महादेव

रावण को अपनी शक्ति पर बहुत अभिमान था । इस घमंड के नसे में वह शिवाजी को हारने के लिए कैलाश पर्वत पर पहुंच गया था ।
रावण ने शिवाजी को युद्ध के लिए ललकार , परंतु महादेव ध्यान में लिन थे ।

रावण कैलाश पर्वत को उठाने लगा , तब शिवा जी ने पैर के अंगूठे से ही कैलाश का भार बड़ा दिया , जिसका भार रावण उठा नहीं सका और उसका हाथ पर्वत के नीचे डब गया ।

उसके बाद भगवान से क्षमा याचना किया शिव जी को अपना गुरु बनाया था है और उनकी उपासना करने लगा था ।

और अंतिम में (6) पर स्वयं श्री हरि विष्णु के अवतार भगवान श्री राम आते हैं

तो आप लोगों को पता ही होगा राक्षस राज रावण का वध भगवान श्री राम ने ही किया थे । रावण और भगवान राम के बीच लगभग 7 दिन तक युद्ध चला था , जिसके बाद भगवान राम ने रावण के नाभी पर तीर मार कर उसका वध किया थे ।

तो ये थे 6 महाशक्तिशली योध्दा जिन्होंने रावण जैसा महाबली राक्षस को हराया था

जय बजरंगबली हर हर महादेव

6 Powerful Warriors who Defeated Ravana Ravana Ravana Ravana Ravana Ravana Ravana Ravana Ravana

Leave a Comment